गोरखपुर थाना चिलुआताल जनपद छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


गोरखपुर थाना चिलुआताल जनपद छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 02.08.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 गुरुप्रसाद, का0 अमन कुमार, का0 आनन्द प्रधान के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 251/2022 धारा 354,504,506 भादवि व 3(1) SC/ST ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त असलम पुत्र रिजवान निवासी जगतबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को दिनांक 02.08.2022 को समय करीब 12.10 बजे जमुआड़ फोरलेने के पास से गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध विवरण/अभियुक्तगण से पूछताछ:- अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से अपनी रिस्तेदारी जा रहा था । जिनको जमुआड़ फोरलेन के पास से पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।
*नाम पता अभियुक्त:-*
1.असलम पुत्र रिजवान निवासी जगतबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*
*स्थान-* जमुआड़ फोरलेन के पास से *समय* करीब 12.10 बजे* दिनांक* 02.07.2022
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 251/2022 धारा 354,504,506 भादवि व 3(1) SC/ST ACT
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:-*
1- उ0नि0 गुरुप्रसाद थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2- का0 अमन कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3- का0 आनन्द प्रधान थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर