गोरखपुर थाना कैण्ट माननीय न्यायालय में फर्जी कूटरचित स्थानान्तरण व अंक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


गोरखपुर थाना कैण्ट माननीय न्यायालय में फर्जी कूटरचित स्थानान्तरण व अंक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में* राजेश कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 321/2019 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर से संबंधित एक नफर जालसाज अभियुक्त मो0 मुस्तकीम पुत्र स्व0 मो0 जहुर निवासी जामा मस्जिद थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 30.07.2022 समय 02.50 बजे रेलवे तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अपराध विवरणः-*
सन् 2018 में अभियुक्त मो0 मुस्तकीम के लड़के मुन्ना उर्फ वसीम अहमद के खिलाफ थाना बड़हलगंज में मु0अ0सं0 501/18 धारा 201/302 भादवि पंजीकृत हुआ था । जिसमें किशोर मुन्ना उर्फ वसीम अहमद को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय प्रस्तुत किया गया था । अभियुक्त मो0 मुस्तकीम द्वारा अपने बेटे मुन्ना उर्फ वसीम अहमद का फर्जी एवं कूटरचित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र तथा अंक पत्र बनवाकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया बयान भी अंकित कराया किन्तु सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सशपथ बयान में स्पष्ट किया कि मुन्ना उर्फ वसीम अहमद नाम का कोई छात्र उनके स्कूल मे कभी नहीं पढ़ा है तथा दाखिल मार्कशीट व स्थानान्तरण प्रमाण पत्र फर्जी है । प्रधानाचार्य ने एस0आर0रजि0 के छाया प्रति भी स्वप्रमाणित दाखिल किया है । इससे स्पष्ट है कि छात्र / किशोर मुन्ना उर्फ वसीम अहमद पुत्र मुस्तकीम जामा मस्तकीम जामा मस्जिद के पास बड़हलगंज ने कभी भी प्राथमिक विद्यालय सड़ासो दोहरीघाट में नाम लिखाकर नहीं पढा है ।
फर्जी/कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के जुर्म में मा0किशोर न्याय बोर्ड के आदेशानुसार बाल अपचारी के पिता मो0 मुस्तकीम के विरुद्ध मु0अ0सं0- 321/22 धारा- 419/420/467/468/471 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर पर पंजीकृत कराया गया । जिसमें वांछित चल रहे अभियुक्त मो0 मुस्तकीम को आज दिनांक 30.07.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
मो0 मुस्तकीम पुत्र स्व0 मो0 जहुर निवासी जामा मस्जिद थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 321/2019 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक :-*
रेलवे तिराहे / दिनांक 30.07.2022 समय 02.50 बजे
*गिरफ्तारी की टीम :-*
1. अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. म0उ0नि0 हिमांशी पाण्डेय चौकी प्रभारी एम्स थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 महेश कुमार चौबे चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 राहुल यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर