•   Sunday, 06 Apr, 2025
Accused arrested with illegal weapon at Gorakhpur police station Jhangha

गोरखपुर थाना झंगहा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना झंगहा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित /वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा गठित सशक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 04.08.2022  को  अजय कुमार साहनी पुत्र स्व0 रामरती उम्र 45 वर्ष निवासी विशुनपुर मटियरा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर  को एक अदद अवैध असलहा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 11.10 बजे बोहाबार पुल से हिरासत पुलिस में लिया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना झंगहा पर मु0अ0सं0 282/22 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*
अजय कुमार साहनी पुत्र स्व0 रामरती निवासी विशुनपुर मटियरा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष 

*गिरफ्तारी का अभियोग-*
मु0अ0सं0 282/22 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

*बरामदगी-*
एक अदद अवैध असलहा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल –*
1- उ0नि0 सत्य प्रकाश त्रिपाठी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर  
2- उ0नि0 शिव कुमार यादव   थाना झंगहा जनपद गोरखपुर  
3- का0 राजेश कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)