वाराणसी जैतपुरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार


वाराणसी जैतपुरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-242/2024 धारा- 64(2)(m), 351(2) B.N.S. थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06/11/2024 को पीली कोठी से कच्चीबाग जाने वाली मार्ग पर ब्यूटी टेलर्स के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 04/11/2024 को नाबालिग वादिनी मुकदमा ने लिखित सूचना दिया कि विपक्षी से सोशल मीडिया के माध्यम से दो वर्ष पूर्व सम्पर्क हुआ जो वादिनी को विवाह के झांसे में लेकर उसके साथ बार- बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने, विवाह की बात करने पर विपक्षी व परिवार द्वारा प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार को जान से मारने की धमकी दिया है। जिसके आधार पर दिनांक 04/11/2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0242/2024 धारा 64(2) (m), 351 (2) B.N.S. व ८ पास्को एक्ट. पंजीकृत किया गया था।
विवरण पूछताछ- अभियुक्त आशिफ सोहेल पुत्र नसीम अहमद निवासी J5/44, अमातुल्लापुरा कच्चीबाग आजादपार्क, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष पूछने पर पर अपने जुर्म से इन्कार करते हुए अपनी सफाई अपने
अधिवक्ता के माध्यम से माननीय न्यायालय देना बता रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. आशिफ सोहेल पुत्र नसीम अहमद निवासी J5/44, अमातुल्लापुरा कच्चीबाग आजादपार्क, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-0242/2024 धारा 64(2) (m), 351(2) B.N.S. व ८ पास्को एक्ट थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी 2. हे0का0
दिलशाद खाँ, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी 3. का0 संदीप कुमार यादव, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
