गोरखपुर थाना सहजनवां हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार


गोरखपुर थाना सहजनवां हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सहजनवा मानवेन्द्र पाठक के द्वारा मय हमराह उ0नि0 विनय कुमार सिंह, का0 विश्लेन्द्र यादव, का0 आशुतोष कुमार पाण्डेय, म0का0 ऋषिजा पाण्डेय के क्षेत्र में मामूर था कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त सिसई पुल के उत्तरी किनारे की तरफ से होकर कही जाने के फिराक मे है मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के सिसई पुल के उत्तरी किनारे पहुंचकर मु0अ0सं0 293/2022 धारा 302/504/506/34 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सत्येन्द्र उर्फ झीनक राज पुत्र इश्वरदेव राज निवासी डुमरी नेवास थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर उम्र करीब 44 वर्ष को मय 02 अदद पिस्टल .32 बोर व एक अदद तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को आज दि0 24.08.2022 को जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
सत्येन्द्र उर्फ झीनक राज पुत्र इश्वरदेव राज निवासी डुमरी नेवास थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 293/2022 धारा 302/504/506/34 भादवि0 थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 मानवेन्द्र पाठक, थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विनय कुमार, सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
3. का0 विश्लेन्द्र यादव, थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
4. का0 आशुतोष कुमार पाण्डेय, थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
5. म0का0 ऋषिजा पाण्डेय, थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
गोरखपुर में मोटुल ने ऑटो मैकेनिक के लिए सेहत की समृद्धि पहल की शुरुआत की

उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले के थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र के बेलवा बैरिया निवासी एक युवक ने परिवारिक कलह से तंग आकर फंदे से लटकर की खुदकुशी

गोरखपुर लक्मे अकैडमी ने रनवे कंपटीशन द शोकेस का किया आयोजन
