गाजीपुर बंद रेल फाटक को पार नहीं करने की दी नसीहत


गाजीपुर बंद रेल फाटक को पार नहीं करने की दी नसीहत
-अंतरराष्ट्रीय रेल समपार दिवस पर राहगीरों को किया जागरूक,-
दिलदारनगर(गाजीपुर)।पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के स्थानीय रेलवे स्टेशन के कर्मियों द्वारा विश्व समपार दिवस पर गुरुवार को पर्ची बांट कर और बंद रेलवे फाटक को पार करने वाले राहगीरों को रोक कर ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई।बाजार स्थित रेल ट्रैफिक गेट पर रेल कर्मचारियों की टीम ने बंद रेल फाटक को पार करने वाले साइकिल और बाइक सवार लोगों को रोक कर चेताया गया कि आपका जीवन अनमोल है।थोड़ी सी जल्दबाजी में जान की बाजी लगाना कहां की अकलमंदी है।स्थानीय स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एन ए खान ने बंद रेलवे फाटक को नहीं पार करने की राहगीरों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में ट्रेनों की गति को देखते हुए और अपने घर परिवार के भविष्य का ख्याल करते हुए बंद रेल फाटक को नहीं पार करना चाहिए।वहीं उन्होंने बताया कि मानव रहित रेलवे फाटक को पार करने से पहले वाहनों को या पैदल यात्रा करने वाले राहगीरों को रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर खड़े होकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी ट्रेन की हॉर्न तो सुनाई नहीं दे रही,साथ ही रेलवे ट्रैक से कोई ट्रेन तो नहीं गुजर रही।इतना सुनिश्चित करने के बाद ही रेलवे ट्रैक पार कर आप भी सुरक्षित रहेंगे और रेल यात्री भी सुरक्षित रहेंगे।इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार,आरपीएफ के उपनिरीक्षक नवीन कुमार यादव, पोर्टर रामजन्म के अलावा अन्य रेल कर्मी उपस्थित रहे।

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए प्रधानपति ग्राम बीरभानपुर में 6 अभियुक्त गिरफ्तार नकद एवं ताश की गड्डी बरामद

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया
