•   Sunday, 06 Apr, 2025
Advocates protested demanding transfer of Chandauli Chakia SDM

चन्दौली चकिया SDM के स्थानांतरण की मांग अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली चकिया SDM के स्थानांतरण की मांग अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन


चन्दौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के.चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के स्थानांतरण की मांग को लेकर आज 12वें दिन भी अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा. अधिवक्ताओं ने समस्त कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
चकिया एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर आज 12वें दिन भी अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही समस्त कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया. इस दौरान कार्य बहिष्कार का समर्थन करते हुए चन्दौली, नौगढ़ व पीडीडीयू के अधिवक्ताओं ने भी कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान फैसला लिया गया कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होता तब तक न्यायालय का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा पर पिछले दिनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन आज 12वें दिन भी जारी रहा. एसडीएम का स्थानांतरण न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर समस्त न्यायिक कार्याें का बहिष्कार किया. जिसमें कोर्ट, उपजिलाधिकारी, तहसील,  कार्यालय व समस्त न्यायालयों में कामबंदी रही. इस दौरान चन्दौली, व नौगढ़, पीडीडीयू नगर के बार एसोसिएशन द्वारा भी कार्य बहिष्कार किया गया. इस दौरान बैठक के दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होता तब तक न्यायालय का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)