वाराणसी एसडीएम संग अधिवक्ताओ ने किया योग योग के जरिये स्वस्थ रहने का दिया संदेश


वाराणसी एसडीएम संग अधिवक्ताओ ने किया योग योग के जरिये स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रोहनिया:-आठ वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील राजातालाब परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।योग कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी व योग प्रशिक्षक अधिवक्ता सुनील सिंह ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं करते हुए तहसील के अधिकारियों,अधिवक्ताओ सहित जनपद के नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है।नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है जिससे अनेकों बीमारी से हमारा बचाव होता है।वर्तमान समय में अनेकों रोगों से बचाव के लिए भी प्रतिदिन योग,व्यायाम करने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं,जोकि हमें विभिन्न बीमारियों से बचाव करते हुए स्वस्थ रखती हैं साथ ही यह दिमाग और शरीर की एकता को भी बनाये रखता है।योग मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य भी है।योग एवं व्यायाम विचार,संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा अनेकों स्वास्थ्य लाभ और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करता हैं।आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मन शांति के लिए भी व्यायाम करना लाभदायक है।इस अवसर पर एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी,एसडीएम न्यायिक अशोक कुमार यादव,तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार,योग प्रशिक्षक अधिवक्ता सुनील सिंह,महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह इत्यादि लोग रहे।
वही दूसरी तरफ नगर पंचायत गंगापुर कार्यालय में अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष दिलीप से सेठ तथा क्षेत्रीय लोगों को योग एवं प्राणायाम से होने वाले महत्वपूर्ण फायदों के बारे में अवगत कराया एवं सभी से आग्रह भी किये कि इस भागदौड़ भरी जीवन में स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही कुछ समय निकाल योग-प्राणायाम का लाभ लें।
कार्यक्रम में समाज सेवक अरविंद मौर्या,पूर्व प्रधान विजय राजभर,सभासद चरन दास गुप्ता,सभासद संतोष भारतीय,अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह,इत्यादि लोग मौजूद रहे है।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
