वाराणसी पुलिस आयक्त कमिश्रेरेट वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा थाना मंडुआडीह में आयोजित समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को सुन कर उनके निस्तारण हेत सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया


वाराणसी पुलिस आयक्त कमिश्रेरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा थाना मंडुआडीह में आयोजित समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को सुन कर उनके निस्तारण हेत सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया
समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस आय्क्त महोदय द्वारा जनता की समस्याओं को
सुना गया तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गए ।
एवं प्लिस आयक्त महोदय द्वारा थाना मण्ड्वार्डीह के परिसर व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।
पलिस आयक्त महोदय द्वारा सम्बन्धित को निम्न आदेश-निर्देश दिए गये-
1. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों/ अभिलेखों का अवलोकन
किया गया।
2. निरीक्षण के दौरान पलिस आयक्त महोदय द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया।
3. पुलिस आय्क्त महोदय द्वारा आगंत्क रजिस्टर को चेक किया गया व जनसुनवाई को प्राथमिकता
प्रदान करने के निर्दश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना आदि
की समीक्षा की गई ।
4. थाना परिसर में आगंतुको के लिए पेयजल व्यवस्था के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली गई
तथा आवश्यक दिशा-निर्दश दिए गए ।
5. पुलिस अयुक्त महोदय द्वारा थाने में प्राप्त शिकायत पर सम्बन्धित विभाग के साथ संयुक्त टीम
बनाकर मौके पर भेजकर निस्तारण करने हेतु् निर्देश दिए गए।
6. पलिस आय्क्त महोदय द्वारा आपराधिक प्रवृति के लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के
7. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने के निर्देश दिए गए ।
निर्देश दिए गए।
৪. पुलिस आयुक्त कमिश्रेरेट वाराणसी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को यथाशीघ्र
दुरूस्त कराने हेत् सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सोशल मीडिया सेल
पलिस आयुक्त,
वाराणसी

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
