•   Saturday, 05 Apr, 2025
After making a friendship he came from Ghazipur and robbed his friend by making him sit in the car T

दोस्ती कर गाजीपुर से आकर दोस्त को गाड़ी में बैठाकर की लूट वाराणसी चौक इंस्पेक्टर की टीम ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार तीन शातिर चढ़े चौक पुलिस के हत्थे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दोस्ती कर गाजीपुर से आकर दोस्त को गाड़ी में बैठाकर की लूट वाराणसी चौक इंस्पेक्टर की टीम ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार तीन शातिर चढ़े चौक पुलिस के हत्थे

तीन नफर शातिर चोर 1 अदद मोबाइल आईफोन, 1 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु के साथ थाना चौक पुलिस द्वारा हुई।


 गिरफ्तारी दिनांक 23.11.2024 पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन  काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 21.11.2024 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-122/2024 घारा 115(2), 303(2), 352, 308 बीएनएस एक्ट थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी के वांछित अभियुक्तगण 1. आदर्श सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी भरवलिया पोस्ट सवदाहिया कला थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष, 2. वन्स रस्तोगी पुत्र अरुण रस्तोगी निवासी - कुर्वान्चाल नगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष, 3. साहिल पुत्र इरफान निवासी 26 प्रताप नगर थाना गाजीपुर,गाजीपुर कमिश्नरेट, उम्र करीब 18 वर्ष को चोरी के  अदद मोबाइल आईफोन, 1 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु के साथ बन्धा रोड़ सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ से दिनांक 22.11.2024 को समय 10.11 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण के बारे में सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध ने प्रेस वार्ता के जरिये बताया कि , थाना स्थानीय क्षेत्र के आवेदक/पीड़ित के द्वारा एक तहरीर दिया गया कि किसी आयुष्मान नामक लड़के का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया तथा दोस्ती हो गई दिनांक 19/11/24 को शाम 06 बजे मैसेज कर के मिलने के लिए बोला कि कल चलो घूमने चलोगे तो दिनांक 21.11.2024 को सुबह 06 बजे मैसेज किया तथा गाड़ी लेकर जालपा देवी मन्दिर के पास आया कि चलो घूमने चले आवेदक को गाड़ी में साथ लेकर जालपा देवी से बाबतपुर रोड पर लेकर गऐ जब वहाँ आया तो उसके साथ एक लोग और थे तथा जब मुझे लेकर लहुराबीर पहुँचे तो दो लोग गाड़ी में और बैठ गए और पीड़ित/आवेदक को लेकर घुमाते रहे और गाड़ी में मारते रहे तथा बत्तमीजी किऐ और वीडियो बनाया तथा आवेदक का मोबाइल  I Phone 14 Pro जिसका IMEI -1352213578181805  ,352213576953908 तथा चाँदी का ब्रेसलेट और अंगुठी चोरी कर लिया था तथा कहा कि 20,000 रु दोगे तो वापस करेगें उसके बाद आवेदक को भोजूबीर के पास उतार दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-122/2024 धारा 115(2), 303(2), 352, 308 बीएनएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

उपरोक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय से एक टीम गठित की गयी थी। दिनांक 22.11.2024 को समय 22.11 बजे को बन्धा रोड़ सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ से तीन नफर अभियुक्तगण 

1-आदर्श सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी भरवलिया पोस्ट सक्दाहिया कला थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष 

2-बन्स रस्तोगी पुत्र अरुण रस्तोगी निवासी - कुर्वान्चाल नगर थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष 

3- साहिल पुत्र इरफान निवासी 26 प्रताप नगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष को एक अदद मोबाइल आईफोन व एक अदद ब्रेसलेट सफेद धातु के साथ गिरफ्तार किया गयाबजिसमे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा द्वारा पुछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना अपराध कबुल किया तथा अपने बारे में जानकारी दी- आदर्श सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी भरवलिया पोस्ट सवदाहिया कला थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष 2. बन्स रस्तोगी पुत्र अरुण रस्तोगी निवासी - कुर्वान्चाल नगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष 3- साहिल पुत्र इरफान निवासी 26 प्रताप नगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष तथा बताया कि हमलोग मोबाइल के जरिये एक लड़के से दोस्ती किये थे तथा बनारस घूमने के लिए आये। जहाँ पर एक लड़के को लेकर हमलोग गाड़ी में बन्द करके बनारस में घूमते रहे तथा बाद उसका आईफोन मोबाइल व एक ब्रेसलेट चाँदी का व एक अंगूठी ले लिये थे तथा उसके साथ मारपीट तथा बदतमीजी किये थे तथा उसका वीडियो भी बनाये थे।


गिरफ्तार करने वाली टीम के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस सहायक आयुक्त ने बताया कि टीम में शामिल रहे 

1-प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट  वाराणसी,

2-उ0नि0 प्रकाश सिंह चौहान थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

3-उ0नि0 मनीष सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।,4-का0 भोलू खरवार चौक कमिश्नरेट वाराणसी।5-का0 दिलीप कुमार सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)