•   Wednesday, 21 May, 2025
After the order of Police Commissioner Mohit Agrawal SOG incharge Manish Mishra roared guns 3 injure

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश के बाद एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा गरजी बंदूके मुठभेड़ में 3 घायल 3 गिरफ्तार रामनगर व भेलूपुर पुलिस भी रही सहयोगी भूमिका में

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस इन दिनों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। एसओजी और रामनगर पुलिस की बदमाशों संग डोमरी में मंगलवार रात मुठभेड़ हो गई। 

संकटमोचन मंदिर के महंत आवास से हुई चोरी की घटना में जुटी एसओजी, सर्विलांस और थानों की 11 टीमें लगातार दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को बदमाशों की लोकेशन कोदोपुर (रामनगर) में मिली। जिसके बाद एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा, रामनगर इंस्पेक्टर राजू सिंह, इन्स्पेक्टर भेलूपुर गोपाल जी कुशवाहा ने चेकिंग शुरु की. जब पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर दबिश दी तो पुलिस से घिर जाने के बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। जबाबी फायरिंग में पुलिस ने तीन बदमाशों को लंगड़ा बनाकर कुल 6 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया है । 

जबकि 1 बदमाश भागने में सफल रहा है।  

घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि फरार बदमाश की गिरफ़्तारी के लिए जिले भर में चेकिंग चलाई जा रही है। 


मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी काशी जोन, डीसीपी क्राइम/एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर डॉक्टर ईशान सोनी पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन करवाया गया. पुलिस ने इनके पास से असलहे भी बरामद किया है। 

डीसीपी ने बताया कि गोली लगने वालों में राकेश, गोलू और विक्की शामिल है, जो महंत जी के यहाँ कार्य करते थे। 

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह कई दिनों से चोरी की योजना बना रहे थे। परिवार सहित महंत जी के न रहने पर उन्होंने चोरी किया। 

विक्की तिवारी पिता का नाम कृष्णा तिवारी निवासी अमो थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ उम्र 30 वर्ष
जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल पिता का नाम स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह निवासी अमावस थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ उम्र 38 वर्ष
राकेश दुबे पुत्र स्वर्गीय रामजन्म दुबे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अमाउंट थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार
घायल बदमाशों के साथ गिरफ्तार तीन अन्य बदमाश

दिलीप उर्फ बंसी चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष
अतुल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी ग्राम फुलवा मऊ थाना राधा नगर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 26 वर्ष
शनि पिता का नाम वीरेंद्र मद्धेशिया निवासी ग्राम नारायणपुर दुबे थाना खानपुर जिला देवरिया उम्र करीब 22 वर्ष

संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित आवास से रविवार को करोड़ो रुपये के आभूषण समेत लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। 

सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट दिखा कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, बाकी उसके अन्य भी साथी रेकी और उनकी मदद में शामिल रहे। 

फुटेज में तीनों चोर बाहर जाते नजर आए। इनके हाथ में लाल रंग का झोला भी था। इस मामले में प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के पीआरओ अशोक पांडेय की तहरीर पर भेलूपुर थाने में केस दर्ज किया गया। घर की चोरी में नौकरों की ही भूमिका सामने आई। 

सीसीटीवी फुटेज में एक पुराना नौकर दिखा है, जिसे चार साल पहले चोरी की आंशका में निकाल दिया था। रविवार को पुनः वह आवास पर अन्य नौकरों से मिलने पहुंचा था।

बता दें, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मंगलवार दोपहर ही तुलसी घाट पहुंचे थे।  इस दौरान उनके साथ डीसीपी काशी जोन गौरव, डीसीपी क्राइम/एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी, एसीपी भेलूपुर डॉ ईशान सोनी मौजूद रहे। 

एसओजी की टीमें एक-एक बिंदु पर जांच कर रही थी। पुलिस को चोरी की सुचना मिलने के बाद सोमवार रात से ही पुलिस की अलग अलग टीमें वाराणसी से बिहार तक संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र से घटना की पूरी जानकारी लेने के साथ ही आश्वस्त किया था कि चोरी गए सामने की बरामदगी और सभी आरोपियों को पुलिस जल्द ही अरेस्ट कर लेगी।  

आइये देखिए एफआईआर में इन आभूषणों का जिक्र था जिसमे चार चूड़ी, दो सोने का कड़ा, नवरत्न कड़ा दो सेट, दो डायमंड सेट, डायमंड-2 बैंगल्स, डायमंड ब्रेसलेट 5 सेट, पन्ना सेट 9-माणिक सेट (विंटेज), माणिक सेट (चेट्टी एंड संस), 11 पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयरिग्स), कड़ा- हुजूरीलाल- 2133 भर का हार, मीना इयरिंग्स, दो चूड़ी गोल्ड विंटेज, 20 इयरिग्स गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड, एमराल्ड रिंग एंड डायमंड, रूबी एंड डायमंड रिंग, गोल्ड कड़ा-2, गोल्ड इयररिंग्स, 21 बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स-25, 22-स्वरोस्की ज्वेलरी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)