बिजलीकर्मी से मारपीट करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी अभी तक न होने से नाराज समस्त कर्मचारी कल अधिशासी अभियंता कार्यालय पर करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन


बिजलीकर्मी से मारपीट करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी अभी तक न होने से नाराज समस्त कर्मचारी कल अधिशासी अभियंता कार्यालय पर करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
वाराणसी:-विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 के बैनर तले कल दिनाँक-07/06/2022 को सुबह-11बजे से नगरीय विधुत वितरण खण्ड-षष्टम पहड़िया वाराणसी के समस्त कर्मचारी गोइठहा विधुत उपकेंद्र के कर्मचारियो से मारपीट करने वाले दोषियों को अभी तक गिरफ्तार न करने से नाराज होकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहड़िया पर करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।
मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि दिनाँक- 01/06/2022 की रात में गोइठहा विधुत उपकेंद्र के कर्मचारियो से कुछ अराजकतत्वों के द्वारा लाइन मरम्मत के दौरान मारपीट किया गया जिसकी प्राथमिकी भी लालपुर पोलिस थाने में दर्ज कराने के 5दिनों बाद भी गिरफ्तारी न होने से बिजलिकर्मियो में काफी रोष व्याप्त हो गया है जिसके कारण कर्मचारी किसी भी दशा में रात में लाइन मरम्मत का कार्य करने को तैयार नही है । इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए जब कर्मचारी अपने खंडीय अध्यक्ष अमितानंद त्रिपाठी से मिले और कार्यवाही कराने की मांग करने लगे तो श्री तिपाठी द्वारा आंदोलन की नोटिस संबंधित अधिशासी अभियंता को दी गयी जिसकी प्रतिलिपि संबंधित थाने सहित मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जिलाधिकारी महोदय, पुलिस आयुक्त महोदय और विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 की मण्डल कमेटी को दी गयी जिसपर मण्डल कमेटी द्वारा भी सभी को पत्र के माध्यम से दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी कराने हेतु अनुरोध किया गया किंतु अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और लालपुर थानाध्यक्ष के द्वारा दो दिन का समय पंचायत से मांग की गयी जिसपर पंचायत ने अपना आंदोलन जो शनिवार से होने वाला था को सोमवार तक स्थगित कर दिया था किंतु आज तक भी गिरफ्तारी न होने से कर्मचारियो ने यह निर्णय लिया गया है कि *पूर्व की नोटिस के तारतम्य में कल सुबह -11बजे से अधिशासी अभियंता कार्यालय पहड़िया पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा* । धरना प्रदर्शन के दौरान कोई भी संबंधित खंड का कर्मचारी लाइन अनुरक्षण का कार्य नही करेगा और यदि जल्द ही उन दोषियों की गिरफ्तारी नही हुई तो पूरे मण्डल के कर्मचारी आंदोलन हेतु बाध्य हो जाएंगे।
विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 अपने बिजली प्रबंधन और पुलिस आयुक्त वाराणसी से प्रभावी हस्तक्षेप करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कराने की पुनः अपील की।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
