•   Monday, 21 Apr, 2025
Amar Kumar Maurya in Varanasi High School made the school and region proud by getting the third posi

वाराणसी हाईस्कूल में अमर कुमार मौर्य जिले में तीसरा स्थान पाकर विद्यालय व क्षेत्र किया नाम रोशन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी हाईस्कूल में अमर कुमार मौर्य 95%  जिले में तीसरा स्थान पाकर विद्यालय व क्षेत्र किया नाम रोशन

राजातालाब:-शनिवार को दोपहर 02 बजे यूपी बोर्ड का दसवीं और 4 बारहवीं का परिणाम घोषित होते ही परिणाम देखकर परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी छा गई। कुछ बच्चों ने अपने मोबाइल पर तथा कुछ ने साइबरकैफे पर जाकर अपना परीक्षाफल देखा। इस दौरान बच्चों में अपने परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता दिखाई दी।
राजातालाब भैरव तलाव स्थित श्री अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज के 10 वी छात्र जिले में तीसरा स्थान 95% स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधनाचार्य डॉक्टर गोविंद नारायण सिंह जी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा असफल विद्यार्थियों को निराश न होने व पुनः परिश्रम करके अच्छे अंक प्राप्त करने की सलाह दी।

रिपोर्ट-रामजस राय.जंसा.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)