•   Saturday, 05 Apr, 2025
Amazing feat of Kanpur traffic in 2019 the registration of the car was done in 1970 itself

कानपुर ट्रैफिक का गजब कारनामा 2019 में कार का पंजीकरण 1970 में ही कर दिया चालान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कानपुर ट्रैफिक का गजब कारनामा 2019 में कार का पंजीकरण 1970 में ही कर दिया चालान

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) शहर की यातायात पुलिस (Traffic Police) भी गजब ही है। मामला ये है कि एक कार जिसका आरटीओ (RTO) में पंजीकरण अप्रैल 2019 में हुआ, उसका चालान वर्ष 1970 में यातायात पुलिस कर चुकी थी। इतना ही नहीं एक ही फोटो पर दो चालान कर दिए। पीड़ित ने यातायात पुलिस से गुहार लगाई तो उसकी एक न सुनी गई। जानकारी के मुताबिक, अब तक चार चालान आ चुके हैं।

जानें क्या है मामला...

दरअसल, सिविल लाइंस निवासी मनीष तिवारी (Civil Lines Manish Tiwari) मूलरूप से फतेहपुर के रहने वाले हैं। उनके पास 29 अप्रैल को उनकी कार यूपी-71/ एके/ 8214 का नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये के चालान का मैसेज आया। 

जब उन्होंने यातायात पुलिस की वेबसाइट पर जाकर चेक किया तो पता चला कि एक जनवरी 1970 में भी उनकी कार का 500 और 300 रुपये का चालान हो चुका है। बड़ी बात है कि उनकी कार का पंजीकरण ही 23 अप्रैल 2019 को हुआ था तो 1970 में उसका चालान कैसे हो सकता है। 

बकौल मनीष जब उन्होंने आइटीएमएस इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) पहुंचकर शिकायत की तो अधिकारी (Officer) उन पर ही बरस पड़े। लौटने पर पांच मई को फिर से 1500 रुपये के चालान का मैसेज आ गया। दो माह में चार चालान होने पर जब भी मोबाइल (Mobile) में मैसेज की टोन बजती है, तो दिल घबरा उठता है कि कहीं फिर से चालान तो नहीं हो गया।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)