चन्दौली 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग के उपलक्ष्य में अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम संपन्न


चन्दौली 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग के उपलक्ष्य में अम्रित योग सप्ताह कार्यक्रम संपन्न
चंन्दौली उत्तर प्रदेश आयुष विभाग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह मुख्य विकास अधिकारी, तथा आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी डॉ भावना द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के नोडल चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार यादव व डॉ बालमुकुंद के देखरेख में योग प्रशिक्षक शिवनाथ त्रिपाठी , सत्यभामा पटेल , सीमा खान, रोहित कुमार , कुमारी अर्चना, प्रज्ञा मिश्रा के द्वारा 14 जून से 20 जून तक चलने वाले अमृत योग सप्ताह उद्घाटन कार्यक्रम कृषि विज्ञान परिसर में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम मे चंन्दौली जनपद से 3 लाख लोगों को योग से जुड़ने लक्ष्य रखा गया है इस कार्यक्रम में लगभग 380लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण सिंह सीएमओ चंदौली आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारीयो , फार्मेसिस्ट सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
