वाराणसी महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी के द्वारा एक आपात बैठक हथुआ मार्केट में बैठक हुआ


वाराणसी महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी के द्वारा एक आपात बैठक हथुआ मार्केट में बैठक हुआ
में महानगर उद्योग व्यापार समिति से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों को शहर के साथ-साथ देश प्रदेश में तनाव की स्थिति बनी हुई है व्यापार मंडल ने अपने हिंदू व मुस्लिम व्यापारियों से आव्हान किया कि सभी व्यापारी गण किसी के बहकावे में ना आकर शहर में अमन चैन बनाए रखें|
जब से ज्ञानवापी पकड़ चल रहा है तभी से व्यापार पर काफ़ी असर पड़ चुका है महानगर उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक श्रीनारायण खेमका ,अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूज डीडवानिया, उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने संयकत बयान में अपने व्यापारियों से कहा कि यह शहर और देश हम सभी का है जो मंदिर का प्रकरण चल रहा है वह कोर्ट का मामला है उससे हम सभी को इससे कुछ लेना देना नहीं है जो भी कोर्ट का आदेश होगा वह हम सभी के लिए सर्वमान्य होगा ।हम आपस में ऐसा कोई काम ना करें जिससे हमारे देश ,प्रदेश और शहर पर किसी प्रकार की आंच आए और विरोधी देशों को भारत देश को बदनाम करने के लिए एक मौका मिल जाए ।
सभी उपस्थित व्यापारियों ने एक स्वर में काशी के व्यापारी व सभी सम्मानित नागरिक गण अपील किया कि काशी की गंगा जमुनी तहज़ीब की जो परंपरा रही है ,हम सभी पूरे देश में काशी से यह संदेश दे कि हम सभी भारतीय एक हैं हम किसी के बहकावे में नहीं आएंगे चाहे वह किसी भी धर्म का हो
बैठक में वाराणसी के सभी प्रशासनिक अधिकारियों व सभी धर्मगुरुओं की प्रशंसा की गई जिनके संरक्षण में शहर में शांति व अमन चैन क़ायम रहा।
बैठक में प्रमुख रूप श्रीनारायण खेमका, प्रेम मिश्रा , अशोक जायसवाल,अनुज डिडवानिया, सोमनाथ विश्वकर्मा, रजनीश कन्नौजिया, मनीष चौबे, दिनेश कालरा ,मुख़्तार अहेमद ,ओवैदुल हक़ ,विजय जायसवाल ,केदार धन्ननी, संजय अग्रवाल ,फ़ैज़ान अहमद आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
