वाराणसी जनपद में आक्रोशित बच्चों को समझाया जाएगा उपद्रवी छोड़े नहीं जाएंगे पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश


वाराणसी जनपद में आक्रोशित बच्चों को समझाया जाएगा उपद्रवी छोड़े नहीं जाएंगे पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश
वाराणसी कैंट स्टेशन पर सेना भर्ती के युवाओं द्वारा हुई तोड़फोड़ के बाद मौके पर पहुंची सीपी ए सतीश गणेश ने मौके का मुआयना किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थिति बेकाबू नहीं रही है। ये हमारे ही बच्चे हैं जिन्हे समझाया जा रहा है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि समझाया जा रहा है यदि नहीं समझे तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्थिति बेकाबू नहीं हुई है। कुछ चुनिंदा हमारे ही ये बच्चे हैं। ये बाहर के बच्चे नहीं हैं। इनको समझाने की जरूरत थी। इनको यह भी समझाया जा रहा है कि यह जो सरकार की नीति इसमें सिर्फ 3 परसेंट अग्निवीर और बाकी 97 परसेंट ट्रेडिशनल ही जॉब है लॉन्ग टर्म की।
उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रांतियां जो सोशल मीडिया पर फैली है आप के चैनल के माध्यम से ये कहना चाहूंगा कि लोग इसकी नीति समझें और सड़क पर न उतरें और शांति बनाने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
