नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एक और मुकदमा


नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एक और मुकदमा
वाराणसी:-प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में नीलगिरी इन्फ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी विकास सिंह समेत पांच के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भोजूबीर निवासी कल्पना सिंह का आरोप है कि 30 जुलाई 2015 को उन्होंने नीलगिरी ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट में प्लॉट नंबर 42 व 43 बुक कराया था। प्लॉट के बाबत दो लाख रुपये चेक व दो लाख नकद दिए गए थे।
इसी तरह कुल सात लाख 38 हजार सात सौ बीस रुपये दिए गए थे। इसके बाद भी कंपनी के द्वारा प्लॉट आवंटित नहीं किया गया।
इस संबंध में पूछताछ करने पर कंपनी के संचालक ने बताया कि आपके खाते में 30 हजार रुपये प्रति माह के रूप में ब्याज सहित वापस कर दिया जाएगा, लेकिन कोई पैसा नहीं लौटाया गया।
आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर उल्टे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।
भुक्तभोगी ने विकास सिंह समेत उसकी पत्नी ऋतु सिंह, अर्चना, प्रदीप यादव, राजीव सिंह व अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। इस कंपनी के खिलाफ पहले से 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और कंपनी के सीएमडी समेत अन्य इस समय जेल में बंद हैं।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
