•   Sunday, 06 Apr, 2025
Anurabh Singh Raghuvanshi latin awobi matidi pa Rakesh Singh Raghuvanshi latela me Shri Rashtriya Ra

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी जी के छोटे पुत्र अनुराभ सिंह रघुवंशी जी का आज सायं 7 बजे मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में निधन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी जी के छोटे पुत्र अनुराभ सिंह रघुवंशी जी का आज सायं 7 बजे मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में निधन

बच्चे के शरीर को लेकर कल सुबह 09:00 बजे बाबतपुर वाराणसी पहुंचेंगे। शीला शेखावत गोगामेड़ी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष), योगेंद्र सिंह कतार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) व राष्ट्रीय और प्रदेश तमाम पदाधिकारी और  करणी सैनिक भी उपस्थित हो रहे हैं।
सुबह 10:00  बजे दाह संस्कार मणिकार्णका घाट पर की जाएगी।

बाबतपुर भोजुबीर कचहरी लाहुराबीर मैदागिन
सभी बड़े वाहन मैदागिन खड़ी होंगी
शव को लेकर मैदागिन से मनिकार्णका घाट के लिए पैदल प्रस्थान होगा

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)