रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में आयोजित हुई संगोष्ठी अतिथियों ने उनके जीवनी पर डाला प्रकाश


रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में आयोजित हुई संगोष्ठीअतिथियों ने उनके जीवनी पर डाला प्रकाश
रामनगरःनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में गुरुवार को शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनाई गई।इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय( संस्कृति विभाग,उत्तर प्रदेश) व भारतीय जनजागरण समिति की ओर से पुष्पांजलि,संगोष्ठी और मानस पाठ (सुंदरकांड) का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।वक्ताओं ने कहा कि शास्त्री जी भारत की राजनीति में सादगी, ईमानदारी और कर्मठता की प्रतिमूर्ति माने जाते हैं।अल्प कार्यकाल में युद्ध की विभीषिका के बावजूद जय जवान जय किसान के भाव से राष्ट्र को आप्लावित किया। राष्ट्र निर्माण में शास्त्री जी का योगदान अद्वितीय रहा है।मनोज श्रीवास्तव,विनोद कुमार,आनंद चौबे,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,अनिल कुमार ने संगोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किये।विषय स्थापना तथा अतिथियो का स्वागत लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय के प्रभारी डा.सुभाष चन्द्र यादव ने किया।संगोष्ठी के उपरांत मानस पाठ ( सुंदरकांड )का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डा. रितिन श्रीवास्तव,उत्कर्ष श्रीवस्तव, मनोज कुमार,महेंद्र लाल, विनय मौर्य, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, कुमार आनंद पाल, सोहन कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
