•   Saturday, 05 Apr, 2025
Cantt Police arrested two vicious thieves along with four bikes from Imalia Ghat BDO held a meeting of secretaries and gave instructions to speed up development works

बीडीओ ने सचिवों की बैठक लेकर विकास कार्यों तेजी लाने की दी हिदायत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बीडीओ ने सचिवों की बैठक लेकर विकास कार्यों तेजी लाने की दी हिदायत

✍️रिपोर्ट- शबनम बानो

हलिया:- मिर्ज़ापुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में गुरुवार को बीडीओ डॉ राजीव कुमार शर्मा ने ग्राम सचिवों संग बैठककर विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए तेजी लाने की हिदायत दी।बीडीओ ने आवास, मनरेगा तथा माडल ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों तथा गौ आश्रय स्थलों पर की गई व्यवस्था की समीक्षा की। बीडीओ ने विकास कार्यों में फिसड्डी ग्राम पंचायत के सचिवों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। 

बीडीओ ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने का निर्देश दिया। अधूरे पड़े प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया कन्या सुमंगला योजना में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया।आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में तेजी लाते हुए समय से काम पूरा कराने का निर्देश दिया। 

इस दौरान ज्वांइट बीडीओ श्रीराम, एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव,ग्राम सचिव अमर बहादुर सिंह, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद,बाल कृष्ण, सौरभ यादव, कौशलेन्द्र राय, प्रज्ञान शुक्ल, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- शबनम बानो. अदलहाट संवाददाता मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)