•   Monday, 25 Nov, 2024
Bhadaini sensational murder case main accused Vicky is still away from police reach Hath Misti polic

भदैनी सनसनी खेज हत्याकांड मुख्य आरोपी विक्की अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हाथ मिस्ती पुलिस ने किया 25 हजार का इनाम घोषित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

भदैनी सनसनी खेज हत्याकांड मुख्य आरोपी विक्की अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हाथ मिस्ती पुलिस ने किया 25 हजार का इनाम घोषित

वाराणसी:- भदैनी में हुए सामूहिक हत्याकांड में बनारस पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं । गौरतलब है कि बीते 4-5 नवंबर की रात भदैनी में हुए हत्या मामले में विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश आज भी जारी है पिछले दो हफ्ते से वाराणसी पुलिस की कई टीम देश के विभिन्न पांच राज्यों में छापेमारी मे अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। विक्की पर डीसीपी काशी ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी संदिग्ध आरोपी अभी भी उसकी गिरफ्त से बाहर है। बतादें कि

वाराणसी के भदैनी के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद से पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। लेकिन उन खुलासों में हत्याकांड का पुलिस द्वारा माना जा रहा आरोपी मृतक राजेंद्र गुप्ता का बड़ा भतीजा विशाल गुप्ता उर्फ विक्की फरार है। विशाल की तलाश में पुलिस टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बंगलूरू, दिल्ली और तमिलनाडु तक गईं, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। पुलिस की माने तो वह तीर्थस्थलों में पूजा-पाठ करते हुए घर आया था। पुलिस को विशाल के केदारनाथ, बद्रीनाथ और जम्मू जाने से संबंधित सबूत मिले हैं। लेकिन विक्की अभी भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब है।

भेलूपुर थाना इलाके के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों नमनेंद्र, सुबेंद्र और गौरांगी का शव गत पांच नवंबर को उनके घर में मिला था। पांचों की गोली मार कर हत्या की गई थी। वारदात के बाद से ही राजेंद्र के छोटे भाई कृष्णा का बड़ा बेटा विशाल उर्फ विक्की लापता है। वहीं, विशाल का छोटा भाई जुगनू पुलिस की निगरानी में है। इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा था कि विशाल की तलाश पुलिस टीमें सरगर्मी से कर रही हैं। पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस के दावों को लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं विक्की अब पुलिस के लिए लगातार पहेली बनते जा रहा है। जिस तरह से उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है उसके खूंखार होने पर मुहर लग गई है। पूरे बनारस में उसकी आने और जाने की भी पुख्ता जानकारी अब तक किसी के पास नहीं है। इस अपराध को कितने लोगों ने अंजाम दिया है और विक्की के पीछे किसका हाथ है। पुलिस पकड़ से क्यो दूर है, यह भी पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। विक्की की गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्याकांड की सच्चाई सबके सामने होगी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)