•   Monday, 21 Apr, 2025
Cabinet Minister inaugurated Chandauli International Yoga Day by lighting the lamp

चन्दौली अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कैविनेट मंत्री ने दिप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कैविनेट मंत्री ने दिप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

चंन्दौली अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ   मुख्य अतिथि  उत्तर प्रदेश केविनेट मंत्री डाँ संजय निषाद ,के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के क्रम में  पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधायक  रमेश जायसवाल  चंदौली भाजापा जिलाध्यक्ष  अभिमन्यु सिंह  एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ भावना द्विवेदी एवं जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन में सूचारू रूप से चल रहा योग वैलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरैया के बसाढी-चंन्दौली में कार्यरत योग वरिष्ठ योग प्रशिक्षक शिवनाथ त्रिपाठी द्वारा  कामन योग प्रोटोकॉल के अनुसार  महेंद्र टेक्निकल कालेज के मैदान में कुल ढाई हजार लोगो को योग  अभ्यास कराया गया । योग
प्रतिभाग कर रहे  योगाभ्यासियो ने नियमित योग आसन प्राणायाम अभ्यास करने के लिए  शपथ भी लीया इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह , मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण  , डॉ इन्दू रानी विश्वकर्मा ,  कार्यक्रम के संयोजक (नोडल अधिकारी)डॉ युगल किशोर पाण्डेय डॉ बालमुकुंद , डॉ दिनेश कुमार यादव , डॉ श्याम सुन्दर निरज व जनपद-चंन्दौली के आला अधिकारी, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)