Cable along with box burnt due to short circuit in Ramnagar supply disrupted for one and a half hour
रामनगर में शार्ट सर्किट से बाक्स सहित केबिल जला डेढ़ घंटा बाधित रहा सप्लाई


Varanasi ki aawaz
शार्ट सर्किट से बाक्स सहित केबिल जला डेढ़ घंटा बाधित रहा सप्लाई
रामनगरःशनिवार की शाम अस्तवल के समीप उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक बिधुत पोल में शार्टसर्किट से आग लग गई।इस दौरान डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स सहित केबिल धू धू कर जलने लगा।आसपास के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए।किसी ने बिजली विभाग को सूचना दी।कर्मचारी बिजली सप्लाई बंद कर मौके पर पहुंच जले केबिल को बदले।तब कही जा कर लगभग डेढ़ घंटा बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी।अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि उस बाक्स से कस्टमर को बिजली सप्लाई होती हैं।किसी कस्टमर की केबिल पुरानी रही होगी जिसमे आग लगने से अन्य केबल भी जलने लगे।चार कर्मचारियों को लगाकर जले बाक्स सहित केबिल को बदलकर विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया गया है।

वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
