कुशीनगर स्वर्ण व्यापारी को पैसा देने के लिए बुलाया मार दिया गोली हालत गंभीर


कुशीनगर स्वर्ण व्यापारी को पैसा देने के लिए बुलाया मार दिया गोली हालत गंभीर
खड्डा, कुशीनगर:-खड्डा नगर पंचायत के जलकल रोड सिविल लाइन वार्ड नंबर 6 एक स्वर्ण व्यवसाई पर एक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खड्डा निवासी कन्हैया वर्मा पुत्र स्वर्गीय पुजारी वर्मा के पैसे का लेन देन धनंजय पुत्र पारस तिवारी खड्डा थाना क्षेत्र के निवासी के साथ काफी दिनों से लेन-देन का मामला चल रहा
था इसी बीच आज दिन गुरूवार को पैसा देने के लिए नौका टोला बंधे पर बुलाया।
जब कन्हैया वर्मा मौके स्थल शाम 6 बजे पहुंचे तो धनंजय तिवारी ने कहा कि झोले में पैसा रखा हूं दे रहा हूं झोले में से असलहा निकालकर फायर कर दिया।
जिससे कन्हैया वर्मा के हाथों में गोली लग गई मौके का फायदा उठाते हुए धनंजय फरार हो गया। आनन-फानन में घायल कन्हैया वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूर्कहां (खड्डा) लाया गया जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता कुशीनगर