कैंट पुलिस ने नकली विवाह प्रमाणपत्र बनाने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


कैंट पुलिस ने नकली विवाह प्रमाणपत्र बनाने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रयागराज:- थाना कैंट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली विवाह प्रमाणपत्र तैयार करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों ने अवैध लाभ के उद्देश्य से कूटरचित विवाह प्रमाणपत्र तैयार कर उच्च न्यायालय में याचिका के साथ संलग्न किया था, जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इनकी धरपकड़ की। पुलिस उपायुक्त नगर, अभिषेक भारती ने इस गिरफ्तारी पर जानकारी दी।
घटना का खुलासा तब हुआ जब उच्च न्यायालय में योजित याचिका के आधार पर एक कथित आर्य समाज संस्था के नाम पर जारी विवाह प्रमाणपत्र की सत्यता की जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि संबंधित संस्था द्वारा ऐसा कोई प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया था और यह प्रमाणपत्र पूरी तरह से कूटरचित था। इस गड़बड़ी को उजागर करने के बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को हनुमान मंदिर के पास एक फोटो स्टेट की दुकान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजा उर्फ शेषमणि दूबे और अनिल कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। राजा प्रयागराज के कर्नलगंज क्षेत्र का निवासी है जबकि अनिल मूल रूप से अम्बेडकर नगर का निवासी है। फिलहाल अनिल का पता प्रयागराज के कसारी मसारी क्षेत्र का है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तीन मॉनिटर, तीन सीपीयू, तीन की-बोर्ड, तीन माउस और दो प्रिंटर बरामद किए। पुलिस का मानना है कि यह उपकरण विवाह प्रमाणपत्र बनाने के कार्य में उपयोग किए जाते थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया।
इस मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की, जिससे इस गोरखधंधे पर रोक लगाने में सफलता मिली। पुलिस टीम में थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक राज कमल यादव, सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, विनय कुमार शुक्ला, और एसओजी टीम के प्रभारी नवीन सिंह और आशीष चौबे समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
