•   Sunday, 06 Apr, 2025
Car rider Vishal Yadav died in Ghazipur terrible accident two injured

गाजीपुर भयानक हादसे में कार सवार विशाल यादव की मौत दो जख्मी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर भयानक हादसे में कार सवार विशाल यादव की मौत दो जख्मी

गाजीपुर। शुक्रवार की शाम एक भयानक हादसे मेकार सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनासदर कोतवाली क्षेत्र के सेमराचकफैज गांव के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कला निवासी रामकेर यादव का 28 वर्षीयपुत्र विशाल यादव अपने साथियों प्रिंस और पंकज यादव के साथ हीरो होंडा अमेज कार से मऊ की तरफ फोरलेन के माध्यम से जा रहे थे तभी रास्ते में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमराचक फैज गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतरते हुए पेड़ से टकराई। हादसे में विशाल यादव की मौत हो गई। जबकि उसके दोनों साथी प्रिंस यादव और पंकज यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)