•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chandauli Alinagar Police arrested a vicious accused and recovered illegal ganja from his possession

चन्दौली थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध गांजा किया गया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध गांजा किया गया बरामद

चन्दौली :- पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि में चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 21.11.2024 की शाम के समय 01 अभियुक्त को 1.041 किग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।*

दिनांक 21.11.2024 को शाम करीब 16.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पुलिस द्वारा आलमपुर से वार्ड संख्या 03 की तरफ जाने वाली नहर मार्ग पर बनी पुलिया के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी जामा तलाशी में उसके कब्जे से कुल 1.041 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ है।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 313/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –*
राजाराम जायसवाल पुत्र बचऊ जायसवाल निवासी ग्राम उत्तरी उमरा थाना चकियाँ जनपद चन्दौली उम्र 54 वर्ष 

*गिरफ्तारी बरामदगी का दिनांक समय व स्थान –*
दिनांक – 21.11.2024
समय – 16.30 बजे
स्थान – आलमपुर से वार्ड संख्या 03 की तरफ जाने वाली नहर मार्ग पर बनी पुलिया के पास थानाक्षेत्र अलीनगर जनपद चन्दौली। 

*बरामदगी का विवरण –* 
1.041 किग्रा अवैध गांजा 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त -*
मु0अ0सं0 313/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

*गिरफ्तारी / बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम-*
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
उ.नि. वीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
का. अमर सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली  
हे. का. ज्ञानेश्वर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का. प्रवेश कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

रिपोर्ट- पवन श्रीवास्तव.. चन्दौली
Comment As:

Comment (0)