•   Monday, 07 Apr, 2025
Chandauli Electricity Department cut the light of Harijan Basti of the village

चन्दौली बिजली विभाग ने गांव के हरीजन बस्ती कि लाइट काटी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली बिजली विभाग ने गांव के हरीजन बस्ती कि लाइट काटी

चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एरिया का लाइन मैन ने हरीजन बस्ती व गिरीश पान्डेय के कनेक्शन लाइन को काट दिया। वही इस बस्ती में करीब दो पखवाड़े से अधेर बना हुआ है।
बताया जाता है कि गांव मे बिजली के तार ढीले होकर एक दूसरे तार से टच करने से ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड जाता है जिससे लाइन मैन तार को सही न करके ट्रांसफार्मर से कनेक्शन को ही छुडा दिया।
गांव के लोगों ने बताया कि हमारा गांव पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण रोज विषैले जन्तु घरों में आ जाते है । जिन्हें अधेरे के वजह से नही दिखाई देने पर पैर से दब जाते है और काट लेते है।
गांव के लोग सरकार के इस सौतेले ब्यवहार पर आक्रोश जताया व चेतावनी दिया कि अगरलाइट कनेक्शन नहीं जोडा गया तो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे।

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)