चन्दौली उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को दिया बिजली कटौती का तोहफा


चन्दौली उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को दिया बिजली कटौती का तोहफा
चन्दौली जिले के चकिया पावर हाउस से सैदूपुर फिडर के नागरिकों को प्रदेश सरकार ने बिजली कटौती का बहुत बडा तोफा देकर किसानों व मरीजों को केंद्र में पुनः सरकार बनाने के लिए सोचते को मजबूर कर दिया है।
चुनाव से पहले सरकार जनता को खुश करने के लिए तमाम तरह से लुभावने देकर अपने जाल मे फांसती है और काम होने के बाद उन्ही को नौकर समझने लगती है
सैदूपुर फिडर से लोगों को 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली की अघोषित कटौती से कस्बों की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली न आने से सिचाई के अभाव में फसलें भी सूखने लगी हैं। बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।
कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के कारण बिजली न आने से भीषण गर्मी में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, बिजली कब आये और कब चली जाए इसका भरोसा नहीं है। लोगों ने कई बार मांग की है कि विद्युत कटौती का समय निर्धारित किया जाए, लेकिन आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। विद्युत कटौती के चलते जनमानस कराह उठा है। बिजली की अव्यवस्था से सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे परेशान हैं, उनकी रात की नींद हराम है। बिजली की कटौती को लेकर जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी चिंता का बिषय है क्योंकि बिजली की किल्लत के साथ-साथ पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है और लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। विद्युत उपभोक्ताओं ने मांग की है कि शीघ्र ही बिजली कटौती का समय निर्धारित किया जाए जिससे लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
