Chandauli father organization did a big movement to make Chandhasi dust free, staged a broom in Chandhasi


चन्दौली पिता संस्था ने चंधासी को धूल मुक्त बनाने के लिए किया बड़ा आंदोलन चंधासी में दिया धरना लगाया झाड़ू
*नगर पालिका कार्यालय पर चंधासी धूल रखकर चढाया फूल माला और गाया गीत तेरा धूल तुझको अर्पण ।
आज नगर की प्रसिद्ध पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन *पिता* संस्था ने चंधासी में उड़ती धूल के विरोध में चंधासी में भी सड़क पर धरना दिया और धरने के बाद चंधासी की धूल को झाड़ू लेकर साफ किया और उसे नगरपालिका कार्यालय ले जाकर के नगर पालिका कार्यालय के सामने रखकर फूलमाला चढ़ाकर नगर पालिका को अर्पित किया
गौरतलब है कि चंधासी में वर्षों से धूल का गुबार उठ रहा है कोई शासन-प्रशासन इसकी तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है। पूर्व विधायक माननीया साधना सिंह ने फलाईओभर बनाने के आश्वासन दे नगर जनों को वैचारिक राहत तो दिया लेकिन व्यवहारिक में धूल ,जाम व प्रदूषण की समस्या यथावत बनी रही नये विधायक के रूप में नगर से चुने गए नव विधायक माननीय रमेश जायसवाल जी के चुने जाने पर यह आशा हुयी की प्रशासनिक पहल में एक सकारात्मक बदलाव होगा परंतु जिला अधिकारी महोदय से वार्ता और चर्चा के बावजूद भी समाधान पर कोई ठोस पहल नहीं होने से जनता में निराशा की बढ़त होने लगी । अधिकारी मंत्री ,विधायक इसी रास्ते से अपनी बंद गाड़ियों से जाते हैं।इसलिए इसे वे गंभीरतापूर्वक नही लेते।परंतु जनता अपने बाइक से ,पैदल इस रास्ते से जब जाती है तो चंधासी की धूल उन्हें बीमार करती है और आसपास के कालोनियों में भी धूल के कारण काफी प्रदूषण रहता है। इसके विरोध में पिता संस्था ने एक बड़ा आंदोलन किया। चन्धासी 1 किलोमीटर सड़क योजना जो 6 करोड़ 22 लाख 32 हजार विकास की चन्धासी योजना में लगभग 3 करोड़ के आस पास खर्च होने के बाद भी सफाई की कोई स्थिति कही नहीं दिख रही, आंदोलन के दौरान यह बोलते हुए संरक्षक चंद्र भूषण मिश्रा कौशिक ने कहा हम जिंदा कौमें हैं, चंधासी की इतनी धूल हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका बट्टा लगा रहा है ,चंधासी धूल मुक्त हो ,यह हमारा लक्ष्य है और इसे हम किसी भी कीमत पर प्राप्त करके रहेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि चन्धासी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है, यहां वर्षों से धूल उड़ रही है जो यहां के लोगों को और आने जाने वाले लोगों को बीमार कर रही है ,प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छ अभियान का नारा दिया था परंतु मुगलसराय के चंधासी में आकर स्वच्छता अभियान दम तोड़ देता है ।
जब की दीनदयाल नगर उनके विचार प्रधान लोगों के नाम पर इस शहर का नाम वर्तमान सरकार के द्वारा इसका नामकरण किया गया हैं नाम बदलने व सरकार के अपने लोगों के हवाले यह शहर होने के बाद भी चंधासी में धूल के गुब्बार उड़ रहे है, सफाई तक नहीं हो पा रही है ।पिता संस्था की मांग हैं कि चंधासी में या तो एक फ्लाईओवर बनाया जाए । व्यापार को बचाते हुए व्यापारियों व यहा काम करने वाले हजारों मजदूरों ,कर्मचारियों , इस रास्ते जाने आने वाले लोगों का स्वास्थ्य भी बचाया जाय ।
सत्याग्रह में आये अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक स्थायी समाधान पर पहल नहीं होता तब तक यहां रोज धूल साफ हो व पानी का छिड़काव हो।
इस अवसर पर पब्लिक इंट्रेस्ट थिंकर्स एसोसिएसन पिता संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने कहा कि स्वच्छता अभियान नगर के जन जन की मांग हैं जिसको लेकर यह आंदोलन जनता की ओर से हो रहा ।
जनता नें इसके लिए रोड शो कर ,काले कपड़े का परिधान पहन पहले ही इस समस्या पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण किया लेकिन नगर पालिका के चेयरमैन और ई ओ नगर को विकलांग और भ्रष्ट बना रखे हैं नगर में सरकारी जमीनों पर भी प्राइवेट अधिकार के कार्य कराए जा रहे हैं । जो चंधासी अरबों का राजस्व देता है, पर वहां पर सफाई नाम की कोई चीज नहीं है, धूल का गुबार उठ रहा है , इसका जल्द स्थाई समाधान ढूंढा जाए ,नहीं तो हम किसी भी कीमत पर इस धुल को साफ करवाएंगे और बड़ा आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट), राजेश गुप्ता जी, कुलविंदर सिंह, प्रवीण भाई, अमित महलका, श्वेता सिद्धिदात्री महेश नारायण.,प्रवीण जी ,विकाश खरवार ,गोपाल जी, राजेश अग्रहरी,रीना जी, ऊषा यादव जी, तथागत अधिकारी, बिजेन्दर जी, रोहित सचदेवा, मुन्ना दादा, मोहन चाचा, शमीम भाई, सैफ .भाई, विजय गुप्ता जी, दिनेश शर्मा, प्रकाश चौरसिया.....आदि उपस्थित रहे
सत्याग्रह का समापन राजेश कुमार गुप्ता जी के नेर्तित्व में नगरपालिका कार्यालय के आगे चन्धासी की धूल सौप "तेरा तुझको अर्पण के समोहिक गीत और नगरपालिका के मुर्देपन को समोहिक श्रद्धांजलि देकर की गई

वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
