•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Chandauli hoped for rejuvenation of Chakia Thakur body after long days

चन्दौली बडे दिनों के बाद चकिया ठाकुर बाडी के कायाकल्प की जगी आश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली बडे दिनों के बाद चकिया ठाकुर बाडी के कायाकल्प की जगी आश

चंन्दौली जिले के चकिया कस्बे मे स्थित ठाकुर बाड़ी के विकास की जिम्मेदारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर पंचायत चकिया को दिया।
 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चकिया के सम्मानित नागरिकों को  नगर पंचायत चकिया के सहयोग से ठाकुर बाड़ी के जीर्णोद्धार की रणनीति तैयार की । जिसमें 
1. नगर पंचायत चकिया द्वारा आज ही पूरे परिसर की साफ-सफाई  हर सप्ताह में कम से कम 3 बार रोस्टर के माध्यम से पूरे परिसर की सफाई सुनिश्चित की जाएगी
2. नगर पंचायत चकिया द्वारा टूटी हुई बाउंड्री वाल का मरम्मत का कार्य आज या कल से शुरू करवा दिया जाएगा तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी
 मुख्य द्वार को तोड़ कर बड़ा किया जाएगा एवं उसमें अगले 3 या 4 दिन में ही बड़ा मुख्य लोहे का द्वार स्थापित किया जाएगा ताकि लोगों को आने-जाने एवं परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। धनराशि उपलब्ध होने पर नगर पंचायत चकिया द्वारा चकिया वासियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ मिलकर पूरे मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग, वाटिका, ओपन जिम एवं मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार इत्यादि के कार्य को संपादित किया जाएगा
पूरे परिसर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोग इसको सार्वजनिक प्रयोग के साथ घूमने फिरने, शादी विवाह इत्यादि मे निशुल्क रूप से प्रयोग कर सकें।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण भी किया ।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)