चन्दौली वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह संपन्न


चन्दौली वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह संपन्न
चंन्दौली चकिया विकास खंड परिसर मे आज वैदिक रीति से 40 हिंदू व एक मुस्लिम जोडी वर-वधु को दाम्पत्य जीवन में बाधा गया।
दरसअल गरीबों की बेटियों का विवाह धूमधाम से हो इसके लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरूआत की इसी क्रम मे चंन्दौली जनपद के चकिया विकास खंड परिसर मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत40 हिन्दू व एक मुसलमान जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, इस समारोह में विवाह करने वाले जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ और उपहार स्वरूप सामान दिया गया. वही इस मौके पर सभी नव दंपति को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है प्रदेश में सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. इसी के तहत जिले में भव्य तरीके से सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह, विशिष्ठ अतिथि प्रदीप मौर्य, अभिषेक मिश्रा , ब्लाक प्रमुख शंभुनाथ सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी रविन्द्र प्रताप यादव सहित ग्राम प्रधान व विकास खंड के कर्मचारी उपस्थित रहे।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
