•   Sunday, 06 Apr, 2025
Chief guest Dr Sunil Jaiswal was honored in the Navratri festival and journalist felicitation ceremo

उमा पब्लिक स्कूल बड़ा लालपुर वाराणसी में नवरात्रि उत्सव एवं जनर्लिस्ट सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डा सुनील जायसवाल को सम्मानित किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उमा पब्लिक स्कूल बड़ा लालपुर वाराणसी में नवरात्रि उत्सव एवं जनर्लिस्ट सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित जनलिस्ट ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया तथा भाजपा के जिला महामंत्री राकेश राजभर भी उपस्थित हो कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। 

नवरात्रि उत्सव में विभिन्न संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धुनुची नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं संक्षिप्त रामायण की प्रस्तुति की तथा विद्यालय के निदेशक श्रीमती प्रतिमा सिंह एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों जिसमे  मुख्य अतिथि के रूप में सी. एम. डी.  डॉ. सुनील जायसवाल वाराणसी की आवाज न्यूज जी श्रवण राजभर  समेत राकेश जी को प्रशस्ति पत्र, भगवतगीता एवं रामचरितमानस प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

धुनुची नृत्य में आयुषी, पावनी, यश्वी, वैष्णवी, अनामिका, आदि तथा  नर्सरी, एल. के. जी.,  यूकेजी के बच्चों ने दिव्य झांकियां प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। 

समस्त आए हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता मिश्रा ने बताया कि हम सबको आधुनिक तकनीक एवं ज्ञान के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक विरासत को भी जानना आवश्यक है अपनी संस्कृति, माता-पिता एवं गुरुजनों से दूर नहीं वरन उनके सनिध्यता में लिया हुआ ज्ञान ही सही मायने में शिक्षित होने के लिए आवश्यक है और सही मायने में शिक्षा वही है जो सर्वांगीण उन्नति की तरफ ले जाए। उमा पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक गण एवं सहायक कर्मियों ने अतिथि गणों का भव्य स्वागत किया। विद्यालय के निदेशक श्रीमती प्रतिमा सिंह ने समस्त आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिवादन किया एवं सबका आभार व्यक्त किया साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)