चित्रकूट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने तीन अंतर्राराज्यीय चोरों को गिरफ्तार


चित्रकूट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने तीन अंतर्राराज्यीय चोरों को गिरफ्तार
किया है और उनके कब्जे से चोरी के 11,82,200 रुपए की नगदी और तिजोरी सहित स्कार्पियो गाड़ी को बरामद की है । हालांकि अभी दो चोर फरार बताए जा रहे है। इस चोरी की घटना को चोरों ने बीते 20 मई को जिला मुख्यालय कर्वी से एक ज्वेलर्स की दुकान से अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते माह की दिनांक 20 मई को चोरों ने फिल्मी अंदाज में कर्वी कोतवाली के पुरानी बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की थी जिसमें ज्वेलर्स की दुकान का शटर उठाकर सोने चांदी से भरी तिजोरी स्कॉर्पियो में रख कर ले गए थे इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था इस बड़ी चोरी की घटना से जिले में हड़कंप मच गया था तभी से पुलिस की टीमें लगातार इस चोरी की घटना का खुलासा करने में लगी हुई थी जिसमें चित्रकूट पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। चित्रकूट पुलिस के मुताबिक तीनो चोरों को कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है । जिसमें से अभी भी 2 चोर फरार बताए जा रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर इमामगंज बाजार के पास थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी से पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त 03 अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त राजसिंह ने बताया कि सर्राफा दुकान में की गई चोरी में हम तीनों के अलावा मेरा बड़ा भाई यशवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी बनौसी थाना खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड व ममेरा भाई जसविंदर सिंह उर्फ बिटटू पुत्र स्व0 दयाल सिंह निवासी गोविंद कॉलोनी ग्राम झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली भी साथ मे थे । सर्राफा दुकान से चोरी की गयी तिजोरी को कर्वी से सतना जाने वाली सड़क कर्वी से करीब 25 किमी0 सतना की ओर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल में गाड़ी से तिजोरी उतारकर उसको तोड़कर उसमे रखा हुआ लगभग 25 किलोग्राम चांदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात मिले थे जिसे बैग में लेकर तिजोरी/अलमारी को वही जंगल मे छोड़कर अपने घर उत्तराखंड चले गए थे । चोरी में मिले जेवरात को मेरा बड़ा भाई यशवंत सिंह व बिटटू ले गए थे मुझे हिस्से में 08 लाख रूपये, भंडी उर्फ राजूराय व जनरेल को 02-02 लाख रूपये मिले थे । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशादेही पर कर्वी सतना सड़क पर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल से चोरी की गयी तिजोरी/अलमारी को बरामद किया गया है । अभी भी दो अभियुक्त फरार है उनके लिए अभी पुलिस की टीमें लगी हुई है।
बाइट- अतुल शर्मा एसपी चित्रकूट

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
