Commandant Abhishek Anand 33rd Vahini paid tribute to Late Ravi Sharma by gifting his brass statue a
कमांडेंट अभिषेक आनन्द 33 वी वाहनी द्वारा स्व रवि शर्मा की पीतल की मूर्ति व परिजनों को वस्त्र भेंट कर दी श्रद्धाजंलि


Varanasi ki aawaz
अभिषेक आनन्द कमांडेंट 33 वी. वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी के द्वारा बटालियन की तरफ से स्व. रवि शर्मा मुख्य आक्षरी/सा. के घर पर उनकी पीतल की मूर्ति, माता जी बहनों व धर्म पत्नी और बच्चों के लिए वस्त्र आदि भेंट किए गए।
स्व. रवि शर्मा बहुत ही बहादूर जवान थे, इन्होंने वर्ष 2020 को दिनांक 23/11/20 नक्सलियों के द्वारा लगाये थे. अम्बुश को तोडकर तीन 08-08 लाख के नक्सलियों को वीरता के साथ ललकार कर मार गिराया, जिसके लिए डी.जी. एस.एस.बी. की तरफ से गोल्डेन डीजी डिस्क से नवाजा गया था, और पीपी एम सी के लिए इनका नाम गृह मंत्रालय को भेजा गया है.
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
