पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के पर्यवेक्षण में यातायात के सुगम संचालन हेतु बिना नंबर प्लेट के ऑटो रिक्शा ई रिक्शा एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही


पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के पर्यवेक्षण में यातायात के सुगम संचालन हेतु बिना नंबर प्लेट के ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही
आज दिनांक 30.07.2022 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के पर्यवेक्षण में* यातायात निरीक्षक मनोज कुमार, यातायात निरी0 धर्मेंद्र कुमार सिंह, यातायात निरी0 अजीत कुमार पांडे एवं अन्य यातायात के कर्मचारी द्वारा शहर क्षेत्र में चल रहे *बिना नंबर प्लेट के ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध चेकिंग किया गया । जिसमें 12 ऑटो रिक्शा के विरुद्ध नंबर प्लेट ना होने के कारण चालान की कार्रवाई की गई एवं सभी को हिदायत दिया गया कि अपने नंबर प्लेट ठीक करा लें ।* इसी क्रम में यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रतिबंधित समय/ क्षेत्र में चल रहे ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई ,*जिसमें प्रतिबंधित समय/ क्षेत्र में चल रहे 05 ट्रैक्टर ट्राली का चालान किया गया एवं बताया गया कि अपने वाहन को प्रतिबंधित समय/ क्षेत्र में ना चलाएं ।
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर