•   Saturday, 05 Apr, 2025
Encounter between police and criminals in Varanasi one injured due to bullet shot as usual the other

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ गोली लगने से 1 घायल हर बार की तरह अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा फरार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 1 घायल, अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा फरार

वाराणसी में लोहता थाने की पुलिस और सराफा कारोबारी के लुटेरों में भिड़ंत हो गई। कोरौता इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग में एक गोली लुटेरे को लगी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने लुटेरे को दबोच लिया, हालांकि अंधेरे में उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस ने बदमाश की तलाशी ली तो उसके पास से नगदी और ज्वैलरी बरामद हुई है। इसके अलावा तमंचा-कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुए हैं। सूचना पाकर एडीसीपी वरुणा और एसीपी रोहनिया मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के बाद घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है। एक घंटे तक फरार साथी की तलाश की गई।

लोहता थाना क्षेत्र में 6 नवंबर 2024 को सराफा कारोबारी दीपक सेठ से 3 लाख रुपये की ज्वैलरी लूट के बाद खुलासे में जुटी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। वारदात के खुलासे को DCP वरुणा चंद्रकांत मीना का थानाध्यक्ष लोहता को दिया अल्टीमेटम भी असरदार रहा। लुटेरे की तलाश के दौरान ही आरोपी महेश गुप्ता पुलिस की गिरफ्तर में आ गया।

शनिवार की आधी रात लोहता इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की लुटेरों से भिड़ंत हो गई। बाइक सवारों ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने लुटेरों का कई किमी तक पीछा किया और घेराबंदी की। पुलिस और बदमाशों ने आमने-सामने फायरिंग की, बदमाशों की गोली से जीप सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

दूसरा लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली भागते लुटेरे महेश गुप्ता के पैर में लगी। पुलिस की गोली लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और महेश गुप्ता बाइक के नीचे दब गया। वहीं दूसरा साथी शिवम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। हालांकि पुलिस की गोली से भी वह बच निकला।

पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया और साथियों ने घायल बदमाश को महेश गुप्ता के रूप में पहचान लिया। उसके खिलाफ लोहता समेत अन्य थानों में पहले से भी लूट और छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं। वह गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देता है और फिर गैर जनपदों में भाग जाता है।

वरुणा जोन के लोहता में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की जानकारी पर DCP वरुणा चंद्रकांत मीना ने एसएचओ प्रवीण कुमार से घटना की जानकारी ली। पुलिस मुठभेड़ को बिंदुवार पूछा, साथ ही पुलिस कर्मियों की कुशलता भी जानी।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की पहचान महेश गुप्ता के रूप में हुई है, फरार साथी शिवम यादव था। इन्ही दोनों बदमाशों ने 6 नवम्बर 2024 की रात लोहता के सिरसा पब्लिक स्कूल के पास सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ से 3 लाख की ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इसे बाद ADCP सरवणन टी. और ACP रोहनिया संजीव शर्मा को मुठभेड़ स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। DCP के निर्देश पर फाॅरेंसिक टीम समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और पूरी पड़ताल की।

ADCP के पहुंचने पर घायल बदमाश को पुलिस जीप में अस्पताल भेजा गया। पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है, चिकित्सकों से डिस्चार्ज मिलने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

6 नवंबर को कोटवा चौकी के पास हुई थी वारदात 

लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूरी पर छह नवंबर मंगलवार रात लगभग 9 बजे बदमाशों ने सिरसा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास सर्राफ दीपक सेठ से गहने भरा बैग छीन लिया था। दीपक महेशपुर स्थित दुकान बंदकर बाइक से कोरऊत अपने घर जा रहे थे।

सिरसा गांव के पास दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आये और ओवरटेक कर रोक लिया और फिर तमंचा के बल पर बैग मांगने लगे। थोड़ी से खींचतान भी हुई लेकिन बदमाशों ने बैग खींचकर दीपक को धकेल दिया और आभूषण से भरा बैग छीनकर लेकर कोरौता बाजार की ओर भाग गये। बैग में दीपक का मोबाइल भी था।

पुलिस ने जगह-जगह CCTV कैमरे खंगाले, तो दो संदिग्ध चेहरे सामने आए हालांकि उस दिन उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सका। डीसीपी वरुणा ने पूरे मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी और लोहता पुलिस को हर हाल में खुलासा करने का निर्देश दिया लेकिन कुछ पता नहीं चला। दीपक सेठ की तहरीर पर थाने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छिनैती का मुकदमा दर्ज किया गया था।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)