गाज़ीपुर:-कासिमाबाद बाजार में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया


दुकानदारों का कटा चालान चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
गाज़ीपुर:-कासिमाबाद बाजार में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया
जिसमें एमबी एक्ट के तहत 22 दुकानदारो और धारा 290 के तहत 50 दुकानदारों का चालान किया गया।
कासिमाबाद थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में रविवार को कासिमाबाद तहसील चौराहा और पुराना बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व ही कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी विजय आनंद साही और थानाध्यक्ष कासिमाबाद द्वारा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी गई थी। उसके बाद भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। जिसका संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के द्वारा रविवार की दोपहर भारी पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंचकर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 22 दुकानदारों का एमबी एक्ट के तहत तथा 50 दुकानदारों का धारा 290 के तहत चालान किया गया। भारी पुलिस बल को देखकर कुछ दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाने में जुट गए। मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना था कि कासिमाबाद में तहसील मोड से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक आए दिन जाम के झाम से जनता परेशान रहती है। थानाध्यक्ष द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का लोगों ने सराहना की। इस बाबत थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि दुकानदारों को पहले से ही अतिक्रमण हटाने के लिए हिदायत दी गई थी जिसको उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया और अतिक्रमण को नहीं हटाया इसीलिए आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और कुछ लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है आगे से सड़क किनारे जो भी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में उप निरीक्षक श्रीराम यादव, उप निरीक्षक कृष्णानंद यादव सहित थाना के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
