•   Sunday, 06 Apr, 2025
Every performance of Ghat Sandhya not only attracts the spectators and listeners but also drenches t

घाट संध्या की प्रत्येक प्रस्तुति दर्शकों और श्रोताओं को आकृष्ट ही नहीं करती बल्कि आनंद के रस में सराबोर कर देती है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

घाट संध्या की प्रत्येक प्रस्तुति दर्शकों और श्रोताओं को आकृष्ट ही नहीं करती बल्कि आनंद के रस में सराबोर कर देती है

आज 18/1/ 2024 सुबह ए बनारस आनंद कानन के  तत्वावधान में आयोजित घाट संध्या में  रायपुर के युवा कलाकार बाल श्री डॉ के रोहन नायडू ने प्रचंड शीत लहरी में  वायलिन वादन का अद्भूत शुभारम्भ कियाऔर समापन रघु पति राघव राजा राम
 की प्रस्तुति प्रस्तुत कर हृदय ग्राही स्पंदन की अनुभूति दर्शक गण को  कराई। 
 कलाकार को प्रमाण पत्र श्रीमती  सोनाली डे एवम श्री रामेश्वर तिवारी ने प्रदान किया।  धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार केशरी ने किया।
कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजन  सुबह ए बनारस सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा का है। सीमा केशरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर  शिल्पायन संस्था के विद्यार्थियों  सहित भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)