घाट संध्या की प्रत्येक प्रस्तुति दर्शकों और श्रोताओं को आकृष्ट ही नहीं करती बल्कि आनंद के रस में सराबोर कर देती है


घाट संध्या की प्रत्येक प्रस्तुति दर्शकों और श्रोताओं को आकृष्ट ही नहीं करती बल्कि आनंद के रस में सराबोर कर देती है
आज 18/1/ 2024 सुबह ए बनारस आनंद कानन के तत्वावधान में आयोजित घाट संध्या में रायपुर के युवा कलाकार बाल श्री डॉ के रोहन नायडू ने प्रचंड शीत लहरी में वायलिन वादन का अद्भूत शुभारम्भ कियाऔर समापन रघु पति राघव राजा राम
की प्रस्तुति प्रस्तुत कर हृदय ग्राही स्पंदन की अनुभूति दर्शक गण को कराई।
कलाकार को प्रमाण पत्र श्रीमती सोनाली डे एवम श्री रामेश्वर तिवारी ने प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार केशरी ने किया।
कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजन सुबह ए बनारस सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा का है। सीमा केशरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर शिल्पायन संस्था के विद्यार्थियों सहित भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थिति रहे।

वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन

वाराणसी रामनगर में भारत विकास परिषद ने वाटर कूलर का किया शुभारंभ

During PM Modis roadshow police booked 292 rooms UP police is pocketing expenses of more than 15 lakh

वाराणसी रामनगर आचार्य संतोष दुबे को ओमकार महाअभियान का भारत चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया

वाराणसी रामनगर मच्छरहट्टा रामनगर निवासी मोनिश अहमद को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
