गोरखपुर थाना सहजनवा थाना क्षेत्र सहजनवां में हुई हत्या में बरामद शस्त्र के फर्जी शस्त्र लाइसेन्स धारक को किया गया गिरफ्तार


गोरखपुर थाना सहजनवा थाना क्षेत्र सहजनवां में हुई हत्या में बरामद शस्त्र के फर्जी शस्त्र लाइसेन्स धारक को किया गया गिरफ्तार
थाना सहजनवां में दिनांक 14.08.2022 को धीरज मुनि पाण्डेय की हत्या के संबंध में मु0अ0सं0 293/22 पंजीकृत कर इस घटना के मुख्य आरोपी सत्येन्द्र उर्फ झीनक पुत्र ईश्वरदेव राज निवासी डुमरी नेवास थाना सहजनवां को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्त सत्येन्द्र उर्फ झीनक उपरोक्त की निशानदेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व लाइसेन्स बरामद किया गया था । उक्त लाइसेन्स की जाँच जिलाधिकारी गोरखपुर महोदय के कार्यालय से कराई गई कि पाया गया कि पूर्व में बरामद हुए लाइसेन्स की कापी में दर्ज नाम सागर सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी ग्राम मंझरिया थाना खजनी जनपद गोरखपुर का नाम जिलाधिकारी कार्यालय के शस्त्र लाइसेन्स रजिस्टर में कही पर नाम इन्द्राज नही था । इस संबंध में *थाना सहजनवां पर मु0अ0सं0 324/2022 धारा 467,468,471 भा0द0वि0 बनाम 1. सागर सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी ग्राम मंझरिया थाना खजनी जनपद गोरखपुर व 2. सत्येन्द्र उर्फ झीनक पुत्र ईश्वरदेव राज निवासी डुमरी नेवास थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी ग्राम मंझरिया थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।* साथ ही साथ फर्जी कूटरचित शस्त्र लाइसेन्स बनाने के आरोप में पूर्व से हत्या के अभियोग में निरूद्ध अभियुक्त सत्येन्द्र उर्फ झीनक उपरोक्त की मा0 न्यायालय से जल्द से जल्द तलबी कर मु0अ0सं0 324/2022 धारा 467,468,471 भा0द0वि0 में रिमाण्ड ली जाएगी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
सागर सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी ग्राम मंझरिया थाना खजनी जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 324/2022 धारा 467,468,471 भा0द0वि0
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 विनय कुमार सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
2. कां0 आकाश यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
3. का0 अनिल कुमार यादव, थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
4. म0का0 सुभावती वर्मा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर