फतेहपुर भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न


फतेहपुर भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कार्यसमिति बैठक आज बुधवार को अटल पथ मार्ग पं० दीनदयाल नगर जेल रोड में आयोजित की गई, दो सत्रों की उक्त बैठक में सभी पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने स्वागत भाषण में कहा सभी सम्मानित कार्यकर्ता पार्टी के लिए सर्वोपरि थे, हैं और रहेंगे ,श्री मिश्र ने कहा जिस तरह से कार्यकर्ता दिन रात,लूक धूप व आंधी बारिश में संगठन का काम करते हैं हम आश्वस्त करते हैं कि पार्टी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान के लिए कटिबद्ध है, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री व जिले के प्रभारी रामकिशोर साहू जी द्वारा संगठनात्मक संरचना की विस्तृत जानकारी दी गई, श्री साहू ने कहा कि हम राजनीति मां भारती को वैभवशाली बनाने के लिए समर्पित भाव से करते हैं हमारे लिए सेवा ही संगठन है , जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सचान द्वारा राजनैतिक प्रस्ताव रखे गये,जिस पर जिला महामंत्री नीरज सिंह व जिला उपाध्यक्षा अर्चना त्रिपाठी द्वारा समर्थन किया गया , द्वितीय सत्र में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे द्वारा कृषि प्रस्ताव रखा गया, जिस पर जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम व जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया द्वारा समर्थन दिया गया, कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री व फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा संगठन व कार्यकर्ता विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारा एक एक कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ सेवा नीति स्वभाव से परिपूर्ण है, हमारे कार्यकर्ता निडरता,निश्पक्षता के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं , ऐसी कुशल परिपाटी गैर भाजपा किसी दल में देखने को नहीं मिलता है बैठक राजेन्द्र पटेल, जयकुमार सिंह जैकी,रणवेन्द्र प्रताप सिंह , राधेश्याम गुप्त, विक्रम सिंह,अभय प्रताप सिंह, विक्की छावड़ा, मनोज शुक्ला, रमाकांत त्रिपाठी, प्रभुदत्त दीक्षित, दिनेश बाजपेई, अन्नू श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल, प्रवीण कुमार सिंह, सहित जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य , मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी गण उपस्थित रहे।।
शुभेच्छु,, प्रवीण कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा फतेहपुर

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
