वाराणसी राजातालाब सब्जी मंडी में लगी आग लाखों की सब्जी और सामान जलकर हुआ खाक


वाराणसी राजातालाब सब्जी मंडी में लगी आग लाखों की सब्जी और सामान जलकर हुआ खाक
वाराणसी राजातालाब थानाक्षेत्र में स्थित बनारस की सबसे बड़ी सब्जी मंडी राजातालाब में रविवार की रात आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गयीं।
आग बीती रात 11 बजे के बाद लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पर तब तक इन पाँचों दुकानों में रखी सब्जी और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। फिलहाल पुलिस आग के कारणों की जांच में जुट गयी है वहीँ दुकानदारों ने इस आगे के लिए आसामाजिक तत्वों को दोषी ठहराया है।
अगलगी का शिकार हुए अढ़तिया ओमप्रकाश सोनकर ने बताया कि रात करीब 11 बजे हमने आग लगने की सूचना स्थानीय से मिली। यहां पहुंचे तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गयी पर आग अपने विकराल रूप के कारण चार दुकानों तक पहुँच गयी। आग पर काबू 1 बजे के करीब दमकल की गाड़ी ने पाया पर तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।
सब्जी मंडी में मिल्कीपुर निवासी उमाकांत, कोर्री निवासी ओमप्रकाश सोनकर, श्यामजी, पवन राय, श्रवण राय की दुकान में आग लगी है। आग की लपटें इतनी तेज थी की कम समय में सामान जलकर राख हो गया। आग से सब्ज़ी मंडी में अफरातफरी का माहौल रहा।
ग्रामीणों को लग रहा था कि आग की लपट में कहीं पूरा मंडी न आ जाए।
अगलगी के बाद सब्जी व्यवसायियों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई।
उन्होंने बताया कि पूरी पूंजी जलकर राख हो गया। पीड़ित सब्जी व्यवसायियों ने बताया कि आखिर सहायता कैसे मिलेगी। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
सब्जी बेचकर बाल बच्चों का परवरिश करते थे। घरों के चूल्हे बंद हो गए हैं। कमाते थे तो खाते थे। आग लगने के कारणों की जांच करने की मांग रखी।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
