चन्दौली कैम्प में 80 पंजीकरण पर साढ़े चार लाख हुए जमा


चन्दौली कैम्प में 80 पंजीकरण पर साढ़े चार लाख हुए जमा
चंन्दौली एकमुश्त समाधान योजना के तहत गुरुवार को कमालपुर बिजली उपकेंद्र पर अधिशासी अभियंता आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीओ जनमेजय साहू के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया।योजना का लाभ लेने के लिए उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का सैकड़ो की संख्या में काफी भीड़ जुटी रही।मौके पर कमालपुर पर 80 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का हिसाब कराकर पंजीकरण(ओटीएस)में कुल साढ़े चार लाख रुपये जमा किया।
एकमुश्त समाधान योजना में पांच किलोवाट विद्युत भार तक घरेलू व कमर्शियल, निजी नलकूप कनेक्शनधारियो को शामिल किया गया है।पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 20 प्रतिशत के साथ बिल जमा करना होगा।प्रत्येक मासिक किश्त के साथ उसका माह का बिजली बिल भी जमा करना होगा।यदि किन्ही कारणों से उपभोक्ता एक मासिक व वर्तमान बिल नहीं जमा कर सकता है तो आगामी माह में दो मासिक किश्त व दोनों माह का बिजली बिल जमा करना अनिवार्य होगा।गुरुवार को कमालपुर पर 80 उपभोक्ताओ ने बकाया बिल का संशोधन कर लगभग साढ़े चार लाख रुपये जमा किया।कैम्प में बिल संशोधन व बकाया बिल जमा करने में उपभोक्ताओं को काफी भीड़ जुटी रही।इस मौके पर एसडीओ कमालपुर जनमेजय साहू, अवर अभियंता दालचन्द, बड़े बाबू संदीप कुमार, एसएसओ प्रशांत वर्मा, राजनाथ, मुन्ना, बिजेंद्र, बब्बू, बजरंगी, हरिदास,गुड्डू आदि लोग रहे।
रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
