•   Sunday, 06 Apr, 2025
Four people died in Varanasi road accident one is in critical condition car collided with a parked d

वाराणसी सड़क हादसें में चार की मौत एक कि हालत गंभीर खड़ी डंपर से टकराई कार थी कार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी सड़क हादसें में चार की मौत, एक कि हालत गंभीर, खड़ी डंपर से टकराई कार थी कार 

 

वाराणसी। मिर्जामुराद बिहड़ा गांव के पास फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के सामने गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज की ओर से आ रही कार हाइवे किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 10 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रारंभिक के अनुसार, मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर बजरंग नगर निवासी दीपक कुमार पांडेय (35) अपनी पत्नी दीपामाला पांडेय (32), फुलकेशरी देवी (55) और एक अज्ञात महिला के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। हादसे में दीपक, उनकी पत्नी और फुलकेशरी देवी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा शिवांश पांडेय (10) गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

मोके पर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल शिवांश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, मगर कार फंस जाने के कारण वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक दीपक पांडेय रोहनिया के शहाबाबाद में एक जीप शोरूम में मैनेजर थे, जबकि फुलकेशरी देवी के पति सेना से सेवानिवृत्त थे।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)