विशेष पर्व अवसरों पर वसुधैव कुटुंबकम् का पालन करते हुए समाज के ज़रूरतमंद वर्गों के प्रति दायित्व निभाना सबसे बड़ा धर्म डॉ जया श्रीवास्तव
विशेष पर्व अवसरों पर वसुधैव कुटुंबकम् का पालन करते हुए समाज के ज़रूरतमंद वर्गों के प्रति दायित्व निभाना सबसे बड़ा धर्म डॉ जया श्रीवास्तव
अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध स्वयं सेवी संस्था सुर ताल संगम के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस मकर संक्रांति के पावन पर्व को सहायतार्थ आयोजन के रूप में ज़रूरतमंदों को भोजन और कंबल आवंटित करके मनाया गया।
लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल और रैन बसेरा में ठंड से ठिठुरते हुए बच्चों, वृद्धों, महिलाओं, दिव्यांगों और बीमारों को सुर ताल संगम के प्रमुख पदाधिकारियों ने कंबल और गर्म भोजन वितरित किए, तथा अस्पताल के कर्मचारियों को तोहफे भेंट किये, जिन्हें प्राप्त करके सैकड़ों लोगों को राहत और प्रसन्नता का अनुभव हुआ। संस्था पिछले कई सालों से संस्कृति संवर्धन और समाज सेवा के तौर पर ज़रूरतमंद बच्चों, वृद्धों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए समय समय पर यथोचित सहायतार्थ आयोजन करने हेतु अहम भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव, अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षिका सहर जावेद फारूकी, महिला मंच की संरक्षिका श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, महिला मंच की अध्यक्षा श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, सदस्य मोहम्मद सलीम एवं रमन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर