चन्दौली पीडीडीयू नगर के तहसील सभागार में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में लगा संपूर्ण समाधान दिवस


चन्दौली पीडीडीयू नगर के तहसील सभागार में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में लगा संपूर्ण समाधान दिवस
चंदौली संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में तहसील पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सभागार में सम्पन्न हुयी । इस दौरान जिलाधिकारी को फरियादियों ने अपना प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया और शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारी को दे गुडवत्ता पूर्वक निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आवास, चकरोड, नाली निर्माण,अवैध कब्जा, भूमि धरी सीमांकन आदि का 106 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है, कुछ प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर आए उनके प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से पढ़ा जाए और उसका निस्तारण जल्द से जल्द करें फरियादियों को बार-बार ना दौड़ाये और ना ही परेशान करें साथ ही संबंधित लेखपालों को भी कड़ी चेतावनी दी कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस खत्म होने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों निर्देशित करते हुवे कहा कि जनपद में जितने भी अबैध बस अड्डे है उनको चिन्हित कर ले किसी भी दशा में रोड पर जाम की स्थिति पैदा न हो । नालो एवम तालाबों की साफ सफाई जल्द से जल्द पूर्ण कर ले ताकी बारिश के समय जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो ।जिलाधिकारी न बताया कि प्रत्येक दशा में जन समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुवे उनकी समस्या का समाधान करे अगर बात-चीत से निवारण होने लायक हो तो दोनों पक्ष से मौके पर बात कर उसका निवारण करे या किसी का मामला न्यायालय तक जाता है तो दोनों पक्षों से लिखित में ले जब तक न्यायालय का फैसला नही आ जाता है तब तक हम इसपर दूसरा नया विवाद नही करेंगे।आई o जी o आर o यस o एवम सी o एम o हेल्पलाइन की शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करे किसी भी दशा में डिफॉल्टर न होने पाए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ,जिला पूर्ति अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
