सनबीम सनसिटी में प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के लिए रवि संतलानी द्वारा जिस्ट 2024 का आयोजन


सनबीम सनसिटी में प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के लिए वीनेश मेनन द्वारा जिस्ट 2024 का आयोजन
वाराणसी:- सनबीम सनसिटी विद्यालय,करसना में आयोजित ग्रेट इंडियन स्कूल टूर के अंतर्गत होने वाला सत्र प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा, जब प्रसिद्ध वक्ता वीनेश मेनन ने एक प्रभावशाली सत्र का संचालन किया।
उन्होंने सत्र की शुरुआत एक विचारोत्तेजक प्रश्न के साथ किया की: "हम कहाँ हैं, और क्या कर रहे हैं?" इस प्रश्न सभी उपस्थित शिक्षकों को गहराई से सोचने और अपने दृष्टिकोण का मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित किया।
मेनन जी ने कंपीटेंसी बेस्ड लर्निंग का हवाला देते हुए शिक्षकों को एक ऐसा माहौल तैयार करने की पेशकश की जिसमें एक टीचर बच्चों को उनके भविष्य के लिए बेहतर माहौल दे सके।
इसके साथ ही स्कू न्यूज़ के फाउंडर व सीईओ रवि संतालानी, सनबीम ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक व वाईस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक,ने शिक्षकों के साथ गहन संवाद स्थापित किया और अपनी कुशलता से सत्र को प्रभावी ढंग से संचालित किया।
इस दौरान शिक्षकों ने न केवल नई चीजें सीखी बल्कि अपने विचारों को भी साझा किया। सत्र समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागी "गैलेक्सिया" में समूह फोटो के लिए एकत्रित हुए। इसके पश्चात, सभी ने एक साथ स्वादिष्ट दोपहर के भोजन का आनंद लिया।यह सत्र न केवल शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि उनके पेशेवर विकास के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।
इसके पश्चात द्वितीय सत्र के दौरान तमाम स्कूलों से आए प्रधानाचार्यो का राउंड टेबल राउंड वर्कशॉप के अंतर्गत ग्रुप डिस्कशन हुआ, जिसमें श्री विनेश मेनन के अतिरिक्त ,रवि संतालानी (स्कू न्यूज़ के फाउंडर व सीईओ), सनबीम ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल के चेयरपर्सन दीपक मधोक तथा वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक ने स्पीच दिया कि किस प्रकार टीचरों को ट्रेंड किया जाय ताकि ऐसे टीचर ट्रेंड होकर बच्चों को उनके अच्छे भविष्य के लिए तैयार कर सके।
इस डिस्कशन में सनबीम ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती अमृता वर्मन डिप्टी डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
