वाराणसी चलती ट्रेन से महिला का पर्स छीनने वाले बदमाशों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार मोबाइल नशीला पाउडर व नगदी बरामद


वाराणसी चलती ट्रेन से महिला का पर्स छीनने वाले बदमाशों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार मोबाइल नशीला पाउडर व नगदी बरामद
वाराणसी-मऊ वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में विगत 23 अप्रैल शनिवार रात एक महिला का पर्स बदमाशों ने कैंट और सिटी स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से लूट लिया था। मऊ जीआरपी पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छिनैती का मोबाइल फोन, 130 ग्राम नशीला पाउडर और नगद 88 हजार पांच सौ रुपये बरामद किया है।
गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी राज उर्फ पेलू निवासी भदऊचुंगी और मोहम्मद जावेद लाट भैरव सराय, जैतपुरा का निवासी है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश चलती ट्रेन में चढ़कर किसी महिला या कमजोर व्यक्ति को निशाना बनाकर उनसे छिनैती कर ट्रेन से कुद जाते हैं।
दोनों आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में भी मुकदमा दर्ज है, जिसमें तीन मुकदमा राज और पांच मुकदमा जावेद के खिलाफ है। वर्तमान में धारा 380, धारा 8/21/22 NDPS ACT एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
