कानपुर अवैध कमाई करने वाले बर्रा दो मनोहर नगर निवासी पवन सचान के घर में करीब दस वर्षो से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है


कानपुर अवैध कमाई करने वाले बर्रा दो मनोहर नगर निवासी पवन सचान के घर में करीब दस वर्षो से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है
ये पूरा अवैध काम ममता गैस एजेंसी के मालिक रामशंकर वर्मा कराते है
तीन गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कर चार गैस सिलेंडर बनाते है
बर्रा दो मनोहर नगर घनी आबादी क्षेत्र है अब अगर ऐसे में कोई दुर्घटना होती है तो पूरे क्षेत्र को समस्या आ सकती है उसके वावजूद भी धड़ल्ले से गैस रेफलिंग का काम होता है
रोजाना ममता गैस एजेंसी से सैकड़ों की संख्या में गैस सिलेंडर पवन सचान के घर पर भेजा जाता है फिर रिफिलिंग होने के बाद में गैस घरों में उपभोक्ताओं को दी जाती है करीब सभी सिलेंडर से दो से तीन किलो निकाली जाती है फिर उसमे पानी डाला जाता है जिससे सिलेंडर पूरी मात्रा में आ जाता है
उपभोक्ताओं से पूरा पैसा लिया जाता है लेकिन गैस कम दी जाती है
पूर्व में भी ममता गैस एजेंसी NJरिफिलिंग को लेकर लोगों ने हंगामा किया था
विजय त्रिवेदी कानपुर
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
फरुखाबाद कोतवाली कायमगंज पुलिस ने लड़कियों को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले दीपक व पवन गिरफ्तार

कानपुर नगर जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया

कानपुर बर्रा सोशल मीडिया में वायरल होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को बर्रा पुलिस ने लिया गंभीरता से
