•   Saturday, 05 Apr, 2025
Gas refilling work is going on for almost ten years in the house of Pawan Sachan resident of Barra D

कानपुर अवैध कमाई करने वाले बर्रा दो मनोहर नगर निवासी पवन सचान के घर में करीब दस वर्षो से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कानपुर अवैध कमाई करने वाले बर्रा दो मनोहर नगर निवासी पवन सचान के घर में करीब दस वर्षो से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है

ये पूरा अवैध काम ममता गैस एजेंसी के मालिक रामशंकर वर्मा कराते है 

तीन गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कर चार गैस सिलेंडर बनाते है

बर्रा दो मनोहर नगर घनी आबादी क्षेत्र है अब अगर ऐसे में कोई दुर्घटना होती है तो पूरे क्षेत्र को समस्या आ सकती है उसके वावजूद भी धड़ल्ले से गैस रेफलिंग का काम होता है

रोजाना ममता गैस एजेंसी से सैकड़ों की संख्या में गैस सिलेंडर पवन सचान के घर पर भेजा जाता है फिर रिफिलिंग होने के बाद में गैस घरों में उपभोक्ताओं को दी जाती है करीब सभी सिलेंडर से दो से तीन किलो निकाली जाती है फिर उसमे पानी डाला जाता है जिससे सिलेंडर पूरी मात्रा में आ जाता है

उपभोक्ताओं से पूरा पैसा लिया जाता है लेकिन गैस कम दी जाती है

पूर्व में भी ममता गैस एजेंसी NJरिफिलिंग को लेकर लोगों ने हंगामा किया था

विजय त्रिवेदी कानपुर

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
Comment As:

Comment (0)